Studypool से पैसे कैसे कमाए - (Notes Sell करके ₹1200 तक कमाए)

Studypool se paise kamaye: अगर आप एक student है या फिर आप पढ़ाई छोड़ चुके हैं तो आपके पास पुराने पड़े हुए notes तो होगा चाहे वह 9th, 10th, 11th या 12th का ही क्यों ना हो। अगर आप अपनी पढ़ाई arts, science, commerce या किसी भी फील्ड के माध्यम से किया है। और आपके पास जिस भी सब्जेक्ट का notes है। आप उस notes के मध्यम से हजारों रुपए कमा पाएंगे। Studypool एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप किसी भी सब्जेक्ट का notes सेल करके पैसे कमा सकते हैं। और हर एक सेल पर आप लगभग 10 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं। studypool के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।


What is studypool?

Studypool एक एजुकेशन प्लेटफार्म है, जहां पर आप अपने द्वारा बनाए गए नोट्स को सेल कर सकते हैं। आपके द्वारा अपलोड किया गया नोट्स studypool पर हमेशा के लिए स्टोर रहता है। और फ्यूचर में जब भी आपके नोट्स को कोई भी खरीदता है तो आपको हर एक सेल पर लगभग $10 दिए जाते हैं। इसके अलावा दोस्तों studypool के अंदर एक टीचिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसको ज्वाइन करके स्टूडेंट के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर आप पैसे कमा सकते हैं।

How studypool works?

दुनिया भर से स्टूडेंट studypool पर आते हैं। अपने स्टडी मैटेरियल के लिए क्योंकि studypool पर नोट्स मिलते हैं सवालों के जवाब मिलते हैं। इसके लिए स्टूडेंट पैसे भी पेमेंट करता है। और जो व्यक्ति studypool पर अपना नोट्स सेल करता है तो उसे studypool के तरफ से लगभग $10 दिया जाता है।

How to create account on studypool?

studypool से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें studypool पर एक अकाउंट बनाना होगा, जिस पर हम अपने नोट्स को सेल कर के पैसा कमा सके तो चलिए जानते हैं कि अकाउंट कैसे बनाएं।


  • तो दोस्तों सबसे पहले आपको studypool.com गूगल में सर्च करके उसके वेबसाइट पर आ जाना है।

  • फिर sign up के ऑप्शन में क्लिक करें। सबसे पहले आपको अपना एक ईमेल भरना होगा, मनपसंद यूजरनेम रख लीजिए फिर आपको पासवर्ड रखना होगा उसके बाद क्रिएट अकाउंट में क्लिक करें।


  • उसके बाद आपके ईमेल पर एक ईमेल वेरीफाई का मैसेज आया होगा ईमेल वेरीफाई के बटन में क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई करें।

  • आपको एक मनपसंद स्कूल का नाम रखना होगा फिर अपना एक फोटो अपलोड करना होगा फिर continue के बटन में क्लिक करें अब आपका अकाउंट बन चुका है studyful.com पर।


How to Earn Money from studypool?

  • studyloop से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं। पहला आप अपने स्टडी नोट्स को अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं चाहे आप क्लास 9th, 10th, 11th या 12th या फिर किसी भी फील्ड से रिलेटेड बनाए हुए नोटिस को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।


  • दूसरा अगर आप एक टीचर है तो studyloop के अंदर एक tutor का भी ऑप्शन है, जिसको ज्वाइन करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसमें होगा ये की आपको स्टूडेंट द्वारा पूछे गए क्वेश्चन का आंसर देना होगा और उसके बदले आपको पैसे मिलेंगे।

How to sell notes on studypool?

studypool के अंदर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Sell Documents आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना है फिर upload more files के ऑप्शन में क्लिक करके आपको अपने नोट्स का पीडीएफ अपलोड करना है।


Note:- आपके द्वारा बनाए गए नोट्स को पीडीएफ में बदलने के लिए आपको playstore से एक app डाउनलोड करना होगा। उस app का नाम है image to PDF converter इस ऐप के माध्यम से आप अपने नोट्स को पीडीएफ में बदल सकते हैं।


How to become a tutor on studypool?

Syudypool के अंदर आपको एक become a tutor के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा। उसमें क्लिक करने के बाद apply now पर क्लिक करना है फिर आपके सामने छात्रों के कुछ question आ जाएंगे और आप जिस question का answer दे सकते है। आप दीजिए और हर एक आंसर के बदले आप लगभग 20 डॉलर कमा सकते हैं।


How to withdraw money from studypool?

studypool के द्वारा कमाया गया पैसा आप काफी आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको my balance ऑप्शन में क्लिक करना है। और आपने studypool से जितने भी रुपए कमाए हैं। आपको total balance में दिखेगा और minimum आप 50 डॉलर तक withdraw कर सकते हो। कमाए हुए पैसे को आप payoneer या paypal के माध्यम से आपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।


Studypool is real or fake

Studypool एक trusted और genuine प्लेटफार्म है, जिसमे मिलियंस में ट्रैफिक आता है। और सबसे ज्यादा ट्रैफिक USA की है। और ये ट्रैफिक केवल student और teacher से ही आता है। और स्टूडेंट्स यहां पर अपने सवालों के जवाब ढूंढने को आता है। और उससे रिलेटेड नोट्स खरीदने के लिए भी आते है।


Conclusion 

मुझे आशा है की आपको पता चल गया होगा की studypool से नोट्स सेल करके कैसे कमाए जाते है, फिर भी अगर आपको कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप आपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ