Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक ऑनलाइन ब्रांड बनाना चाहते हैं जैसे Boat, Noise, Adil Qadri की तरह तो आपके लिए Dropshipping एक बहतरीन बिजनेस मॉडल है।
अगर आप Dropshipping से बिलकुल अनजान है तो कोई बात नहीं आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे Dropshipping क्या है। Dropshipping से पैसे कैसे कमाए। सबकुछ पता चलेगा आज के इस आर्टिकल में, तो भाइयों और बहनों इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Dropshipping क्या है?
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस मॉडल है। जिसमे आप किसी अन्य Supplier से Product को कम भाव में लेते है। और आप उसी Product को आगे ऑनलाइन महंगे भाव में Sell करते है इसी को Dropshipping कहते है।
Dropshipping के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत होती है?
Dropshipping बिजनेस करने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होती है:-
पहला:- E-commerce वेबसाइट
दूसरा:- Internet की सुविधा
तीसरा:- Smartphone होना चाहिए
Dropshipping Business कैसे काम करता है?
Dropshipping में आप Product को अपने Website पर लिस्ट करते है और जब भी कोई Costomer आपके Website से Product ऑर्डर करता है तो आप अपने Supplier के मध्यम से उस ऑर्डर को Fulfillment करते है।
Dropshipping बिजनेस की खासियत यह है की आपको कोई Product की Inventory नहीं रखना पड़ता। सारा काम Supplier का होता है। आपको सिर्फ Product बेचने में ध्यान देना होता है।
और जब भी कोई Customer का ऑर्डर आता है तो आप अपने Supplier को अपने Customer का Details भेजना होता है फिर आपका Supplier आपके Customer को आपके नाम पर वो ऑर्डर Delivery करता है।
Dropshipping सप्लायर कैसे खोजें?
अगर आप इस बिजनेस में ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे हो तो आप Indiamart से Supplier खोज सकते हो। आपको अच्छे Supplier मिलेंगे और Product भी सस्ता मिलेगा।
अगर आप इस बिजनेस में काम पैसे इन्वेस्ट करने का सोच रहे हो तो आप Roposo Clout के साथ काम कर सकते हो।
भारत में Dropshipping platform कौन से है?
भारत में Shopify सबसे Best Platform है Boat, Adil Qadri जैसे बड़े-बड़े ब्रांड का E-commerce वेबसाइट Shopify पर ही बना हुआ है।
Shopify की खासियत यह है की आप लगभग ₹2100 रूपये महीना का Plan पहले के तीन महीने सिर्फ ₹20 रुपए Payment करके Use कर सकते हैं।
Winning Dropshipping product कैसे चुनें?
अगर आप कम पैसे इन्वेस्ट करके ज्यादा पैसे कमाना चाहते Dropshipping से तो सबसे पहले आपको एक Winning Product ढूंढना होगा ताकि कम इन्वेस्टमेंट करके ज्यादा पैसे कमा सके।
Winning Product ढूंढने के लिए सबसे अच्छा Platforrm है Facebook Ads Liberary ये Facebook का खुदका Platform है जहां पर हम ये चेक कर सकते है की फेसबुक में अभी के समय कौनसे Product का Ad चल रहा है। और कितने दिनों से चल रहा है। अगर किसी Product का Ad ज्यादा दिनों से चल रहा है। मतलब उस Advertiser को ऑर्डर आ रहा है। तभी तो वे उतने दिनों से अपना Ad चला रहा है।
अगर आपको भी ऐसा Product मिलता है तो आप भी उस Product को जल्दी बेचना शुरू करदो।
Dropshipping में Customer कैसे लाते है?
अगर आप सही में Dropshipping से लाखों रुपए कमाना चाहते है। तो ज्यादा से ज्यादा Customer को Product Sell करना होगा। इससे ये पता चलता की अपने Product को ज्यादा से ज्यादा Customer तक पहुंचाना होगा तभी Customer ऑर्डर करेगा।
तो देखिए दोस्तों Dropshipping बिजनेस में ज्यादा से ज्यादा Customer तक अपना Product को पहुंचाने के लिए केवल 3 तरीके है। जिससे आप अपने Product को पहुंचा सकते हो।
Organic Dropshipping
अगर आप Dropshipping बिजनेस को Without Investment शुरू करना चाहते है तो आपके लिए Organic Dropshipping एक अच्छा तरीका है।
अगर आप इस तरीके से Dropshipping बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सभी Social Media प्लेटफार्म पर Page बना कर अपने Product का वीडियो Upload करना होगा। और कभी भी आपका कोई वीडियो Viral होता है तो आपको उस वीडियो से बहुत सारे ऑर्डर मिलेंगे।
आप Bio में अपने Website का लिंक जरूर दे जहा से Customer आपके Product को ऑर्डर कर सके आपके Website से।
अगर आप Organic Dropshipping करना चाहते है तो आपको Instant ऑर्डर नहीं मिलेगा। सबसे पहले आपको अपने Social Media Page पर वीडियो Upload करके वीडियो को Viral करना होगा।
Influencer Marketing
आज के समय Dropshipping बिजनेस करने के लिए Influencer Marketing भी बहुत अच्छा तरीका है बस आपको Influencer Marketing करना आना चाहिए।
अगर आप Influencer Marketing के माध्यम से Dropshipping बिजनेस करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Social Media जैसे Instragram पर उन Pages को ढूंढना होगा। जिसमे Active Follower ज्यादा हो।
फिर आपको उस Page के Admin को मैसेज करना होगा। आपके Product के बारे बताना होगा। ताकि वो आपके Product को अपने Page में Promotion कर सके।
ये तरीका नए Dropshipper के लिए बहुत अच्छा Option है। क्योंकि इसमें कम खर्चे करके ज्यादा ऑर्डर मिल सकता है।
Paid Advertising
अगर आपको Instant ऑर्डर चाहिए। तो आपके लिए Paid Advertising एक अच्छा तरीका है Dropshipping बिजनेस के लिए क्योंकि लगभग सभी Dropshipper Product को Sell करने के लिए Facebook और Instagram जैसे Social Media प्लेटफार्म पर Paid Advertising का सहारा लेते है।
लेकिन इसके लिए आपको Facebook और Instagram जैसे Social Media प्लेटफार्म पर Advertising करना आना चाहिए तभी आप कम पैसे खर्च करके ज्यादा ऑर्डर ला सकते है। नहीं तो आप पैसे लगाकर Advertising करोगे और आपको ऑर्डर ही ना मिले।
Dropshipping करने के फायदे
Dropshipping एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसको आप घर बैठे कही से भी कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए Investment भी कम कर पड़ता है। और इसके लिए कोई कंप्यूटर या लैपटॉप होने की जरूरत नहीं है। आप अपने Phone से ही इस बिजनेस को कर सकते है।
भारत में Dropshipping बिजनेस शुरू करने में कितना खर्च आता है?
अगर आप India में Dropshipping बिजनेस करने का सोच रहे है। तो आपके पास Minimum 10000 रूपए होना ही चाहिए। ताकि आप 10 दिन तक इस बिजनेस को कर सके और Profit होने पर आगे इस बिजनेस को Continue कर पाए।
ये 10000 रूपए आपको कहा Invest करना है इसकी पूरी जानकारी नीचे दिए गए हैं।
Shopify | ₹20 (First 3 Months) |
Facebook Advertising | ₹1000 Per Day |
Roposo Clout | Free |
जहां तक बात पैसे की है तो आप Dropshipping बिजनेस को 500 रुपए से भी शुरू कर सकते हो लेकिन अगर आप Dropshipping बिजनेस को अच्छे तरीके से करना चाहते है तो आपको Minimum 10000 रुपए लगाना होगा इस बिजनेस में तभी आप Profitable हो सकते हो।
निष्कर्ष
Dropshipping बिजनेस करने के लिए सबसे जरूरी है एक Winning Product Find करना। जो मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया है। और आपको Facebook Advertising आना चाहिए अच्छे से ताकि आप अपने Product को सही Audience को दिखा पाओ।
अगर आपको Facebook Advertising आता है तो अच्छी बात है अगर नहीं तो आप Facebook Advertising सीखते-सीखते Organic Dropshiping या Influencer Marketing कर सकते है।
बाकी आप Youtube से Facebook Advertising सीख सकते है Free में बहुत सारे वीडियो मिलजाएंगे Facebook Advertising के बारे में।
बाकी दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल है Dropshipping से पैसे कैसे कमाए के संबंध में तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। मैं आपके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने का पूरा कोशिश करूंगा धन्यवाद।
FAQ: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
क्या Dropshipping से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हां आप Dropshipping के माध्यम से लाखों रुपए कमा सकते है वो भी घर बैठे।
क्या Dropshipping से Passive Income Generate किया जा सकता है?
जी हां अगर आप Dropshipping बिजनेस को Consistent हो कर करते है तो आप इस बिजनेस से Passive Income Generate कर सकते है।
Dropshipping शुरू करने के लिए कितना पैसा चाहिए?
Dropshipping शुरू करने के लिए सबसे पहले Shopify में एक Website बनाना होगा जिसका कॉस्ट 20 रुपए है पहले के 3 महीने तक उसके बाद आपको Facebook पर Advertising करना होगा मानके चलो 1000 रुपए Per Day।