तो दोस्तों अभी के समय में इंस्टाग्राम को लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का उपयोग करता है Photo Upload करने के लिए और Reels देखने के लिए लेकिन क्या आप जानते है कि आप इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते है।
अगर आप जानना चाहते है की Instagram par kitne followers par paise milte hain या इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताया है। जिससे आप अपने मोबाइल से घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।
Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain
जब आपके इंस्टाग्राम पर 5000 Followers हो जाता है तो आपका Instagram Account Monetize हो जायेगा। और आपको इंस्टाग्राम से पैसे मिलना भी शुरू हो जाएगा। ये पैसे आपको Upload किए गए Reels के मिलेंगे।
यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10000 Followers हो जाता है तो उसके बाद इंस्टाग्राम आपको Story में लिंक लगाने का ऑप्शन भी देता है जिसके जरिए आप अनेक तरीको से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?
दोस्तों आपको तो पता होगा की Instagram एक Free Platform है लेकिन आपको ये शायद पता नहीं है की आप Instagram से पैसे भी कमा सकते है। इंस्टाग्राम आपको Likes, Share और Followers का पैसा नहीं देता है। हालांकि Instagram Reels पर Monetization शुरू कर दिया है जहां से आप पैसे कमा सकते है।
लिकिन इसके लिए आपके Instagram Account पर 5000 Followers होना आवश्यक है जैसे ही आपके Instagram Account पर 5000 Followera पूरा हो जाता है। तो आपका Instagram Account Monetize जो जाएगा। उसके बाद आपको Instagram से पैसे भी मिलना शुरू हो जाएगा।
इसके इलावे अगर आपके Instagram Account पर 5000+ Followers हो जाता है तो आप Affiliate Marketing, Reffer and Earn,Paid promotion जैसे अनेक तरीको से पैसे कमा सकते है इसलिए इस पोस्ट को पूरा पड़े।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का तरीका
दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है। इस पोस्ट में मैंने आपको Instagtam से पैसे कमाने के कुल 8 आसान तरीके बताए है इसलिए इस पोस्ट के हर एक Paragraph को ध्यान से जरूर पढ़े।
Instagram Monetize Kab Hota Hai
अपने Instagram Account को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Instagram Account पर 5000 Followers पूरा करना होगा। तभी आप अपने Instagram Account को Monetize कर पाएंगे। उसके बाद Instagram आपके Upload लिए हुए Reels पर Ad चलाएगा। और उस Ad के बदले Instagram आपको पैसा देगा।
Instagram Par Affiliate Marketing Kaise Kare
Instagram से पैसे कमाने के लिए Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आपका Instagram Account जिस Category में है उस Category से Related Product को अपने Story और Bio में Share करें। यदि कोई व्यक्ति आपके लिंक से उस Product को खरीदता है तो आपको उस Product में कमीशन मिलता है।
नोट:- आप शुरुआत में Flipkart या Amazon जैसे Company का Affiliate Programe Join कर सकते है।
Instagram Par Refer and Earn Kaise Kare
Instagram से पैसे कमाने के लिए Reffer and Earn भी एक आसान तरीका है। आजकल Instagram पर Reels बहुत जल्दी Viral हो रहा है। ऐसे में आप Reffer and Earn वाले Application या Website को अपने Reels के माध्यम से Promotion करके पैसे कमा सकते है।
इसके लिए Reffer लिंक आप अपने Bio और Story में लगा दे और अपने Reels के माध्यम से लोगो को बता दे की इस Application या Website का लिंक Bio और Story में हैं।
Instagram Par Product Kaise Sell Karen
अगर आप Instagram के माध्यम से कोई Product Sell करते है तो आप बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको कोई Product Sellect करना होगा जो आप Instagram के माध्यम से Sell करना चाहते हैं। फिर आपको एक Website बनाना होगा जिसमे आप अपना Product को List करोगे।Order लाने के लिए आप अपने Product के लिंक को Bio या Story के माध्यम से Promotion करोगे तो आपको अच्छा खासा Order आना शुरू हो जाएगा।
Instagram Par Paid promotion Kaise Kare
Paid Promotion भी एक अच्छा और आसान तरीका है Instagram से ज्यादा पैसे कमाने के लिए। इस्वाले तरीके में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना होगा Compony आपके पास खुद आएगा। आपका Instagram Account जिस Category में है उसी Category से जुड़ी Company आपके पास आएगा अपना Product या Services को आपके Instagtam Account के माध्यम से Promotion करने के लिए।
Instagram Account Kaise Beche
आज के समय में हर कोई Instagram इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत ही कम लोग होंगे जिसके Instagram पर बहुत ज्यादा मात्रा में Followers ना हो ऐसे में अगर आपके Instagram पर ज्यादा Followers है तो आप उस Instagram Account को किसी Company या किसी व्यक्ति को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
Instagram Account Promote Kaise Kare
दोस्तों अगर आपके Instagram पर ज्यादा Followers है तो आप इस वाले तरीके से भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने का जरूरत नहीं है।
अभी के समय में ये हो रहा है कि अगर किसी को अपने Instagram पर Follwers बढ़ाना हो तो वे ऐसे Instagram Account को ढूंढते है जिस पर ज्यादा Followers हो ताकि वो उस Instagram Account पर अपने Instagram Account को Promote करके Followers बड़ा सके। और इस काम के लिए लोग पैसे भी देता है।
अगर आपको किसी Instagarm Account को Promote करना हो तो आप उस Instagram Account का लिंक अपने Bio और Story में लगा के प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
Instagram Par Course Kaise Beche
lockdown के समय से लोग Course बेच कर बहुत ज्यादा पैसे कमा रहे है अगर आपको किसी विषय के बारे में जानकारी है तो आप इस पर एक Course बना कर Instagram के माध्यम से बेच कर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा Course बनाना है फिर एक Website बना कर उस Course के लिए एक अच्छा सा Landing Page बनाना है उसके बाद Course के Landing Page का लिंक अपने Bio और Story में लगा दे और कोई भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करके आपके Course को खरीदता है तो आपको उसका पैसा मिलेगा।
इसे भी पढ़े:- Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Instagram Par Kitne Followers Par Paise Milte Hain, इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं? इसके बारे आपको विस्तार से बताया साथ ही इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके पर भी बात की। मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट से मदद मिला होगा। धन्यवाद!
✅ FAQs:
Instagram पर पैसे कैसे कमाएं?
Instagram पर पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing, Refer and Earn, Paid Promotion जैसे तरीको से पैसे कमा सकते है।
Instagram से कितना पैसा कमा सकते हैं?
Instagram से आप कितना कमा सकते हैं वो आपके Followers और Promotion के तरीके पर निर्भर है। जितने भी सफल Influencer है वो Instagram से लाखों कमा रहे हैं।
Instagram पर बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं?
Instagram पर Business Account बनाने के लिए Instagram के Settings में जाकर Switch to Business Account वाले ऑप्शन में क्लिक करना है उसके बाद आपका Normal Account Business Account में बदल जाएगा।